विज्ञापन के लिए संपर्क

Mau- जनपद स्तरीय रबी प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन

अत्याधुनिक कृषि तकनीकी ज्ञान तथा कृषि के विभिन्न पहलुओं पर रबी के प्रारम्भ होने से पूर्व कृषि की उत्पादकाता बढ़ाने हेतु कृषि प्रसार अधिकारी/प्रगतिशील किसान कृषि निवेश आपूर्तिकर्ता तथा वैज्ञानिकों/विशेषज्ञों के साथ जनपद स्तरीय रबी गोष्ठी/प्रदर्शनी का आयोजन मा0 विधायक घोसी विजय राजभर एवं जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल की अध्यक्षता में कल्प वाटिका उद्यान किया गया। जिसका उद्घाटन मा0 विधायक द्वारा फीटा काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। प्रदर्शनी एवं मेला का आयोजन कृषि विभाग द्वारा किया गया। जिसमें कृषि विभाग, मत्स्य विभाग, पशु पालन विभाग, एग्री रिसर्च प्रोड्यूसर कम्पनी लि0, इण्डियन फारमर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लि0, एग्री जंक्शन स्टाप शाॅप जगदम्बा ट्रेनिंग कम्पनी, सृजन ट्रेडर्स रासायनिक उर्वरक विक्रेता, एलोरा नचरल सिड्स, वन विभाग, गन्ना विभाग, राष्ट्रीय कृषि उपयोगी सूक्ष्मजीव ब्यूरो कुशमौर, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, जनपदीय मृदा परीक्षण प्रयोगशाला आदि विभागों द्वारा किसानों के उत्पादकता बढ़ाने हेतु लगायें गये स्टालों का अवलोकन मा0 विधायक एवं जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किया गया।
मा0 विधायक द्वारा किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा किसानों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की गयी हैं, जिसके माध्यम से किसान अपनी आय को दोगुनी कर सकते हैं। उन्होने बताया कि सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में गम्भिरता से जाने और उसे समझें यदि किसी अधिकारी कर्मचारी द्वारा योजनाओं के बारे में सही जानकारी नहीं देता है तो उसकी शिकायत सम्बन्धित फोरम में करें।

Post a Comment

0 Comments