विज्ञापन के लिए संपर्क

देशभर में संक्रमितों का आंकड़ा 22.67 लाख पार, 45 हजार से ज्यादा की मौत

नई दिल्ली:- देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। इससे अब तक 22,67,153 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इसकी चपेट में आने से 45,353 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि 15,81,640 इससे ठीक भी हुए हैं। सक्रिय मामलों की कुल संख्या 6,39,693 हैं।

वहीं पूरे महाराष्ट्र राज्य की बात करें तो यहां पर कोरोना संक्रमितों की संख्या 5,24,513 है। इसमें सक्रिय मामलों की संख्या 1,47,735 है। वहीं 3,58,421 लोग वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। यहां अब तक 18,050 लोग कोरोना की चपेट में आने के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं।

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में अब धीमी गति से इजाफा हो रहा है। यहां सोमवार को 24 घंटों में कोरोना के 707 नए मामले सामने आए हैं और एक दिन में 20 मरीजों की जान गई है। इसके साथ ही राजधानी में संक्रमण के कुल मामले 1 लाख 46 हजार 134 हो गए हैं। संक्रमण के कुल मामलों में सक्रिय मरीजों की संख्या 10,346 है। वहीं 1,31,657 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। यहां अब तक 4,131 लोगों की जान जा चुकी है।

उत्तरप्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख 26 हजार 722 पहुंच गया है। सोमवार को 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 4 हजार 197 नए मरीज बढ़े, जबकि 51 संक्रमितों की जान गई है। सबसे ज्यादा 9 मौत कानपुर नगर में हुई।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 की टीम इलेवन के साथ बैठक करते हुए प्रदेश में कोरोना के बेकाबू होते हालात पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि कानपुर नगर में लेवल-2 और लेवल-3 अस्पताल में बेड बढ़ाए जाए। साथ ही लखनऊ और कानपुर में दो-दो विशेष सचिव स्तर के अधिकारी जिलाधिकारी के साथ कोआर्डिनेट करते हुए काम करें। प्रदेश में बढ़ती मौत की संख्या को रोकने के लिए काम हो।

Post a Comment

0 Comments