विज्ञापन के लिए संपर्क

UP chunav- सात चरणों में 10फरवरी से शुरु होगा चुनाव

इस बार उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव कराए जाने हैं। यूपी पुलिस ने भी चुनावों को लेकर कमर कसनी शुरू कर दी है। बता दें कि उत्तर प्रदेश की 17वीं विधानसभा के लिए 11 फरवरी से 8 मार्च 2017 तक सात चरणों में चुनाव कराए गए थे। वहीं 2022 में 18वीं विधानसभा के लिए 10,14,20,23,27 फरवरी व 3 और 7 मार्च को चुनाव(up chunav date) होंगे।10 मार्च को मतगणना होगी।बता दें कोरोना संक्रमण को देखते हुए15 जनवरी तक नुक्कड़ सभा,रोड शो व रैलियों पर चुनाव आयोग ने रोक लगा दी है।

सुरक्षा बलों की 150 कंपनी पहुंचेगी यूपी
चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराने के लिए केंद्रीय बलों की 150 कंपनी 10 जनवरी को उत्तर प्रदेश आ जाएंगी। 150 बल में 50 कंपनी सीआरपीएफ, 30 कंपनी बीएसएफ, 30 कंपनी एसएसबी, 20 कंपनी सीआईएसएफ व 20 कंपनी आईटीबीपी की रहेंगी। इन बलों की कंपनियों को 75 जिलों और तीन कमिश्नरेट में संवेदनशीलता व जरूरत के मुताबिक आवंटित कर दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments