विज्ञापन के लिए संपर्क

इंदारा-करीमाबाद रोड बन गया तालाब, आवागमन हुआ मुश्किल

बरसात के समय उक्त रोड की हालत देखकर निकल जाती हैं आह
 
मऊ:-यूपी सरकार द्वारा गढ्ढामुक्त सड़क बनाने का दावा पूरे सूबे में फुस्स हो गया। कहने के लिए तो फोरलेन व सिक्सलेन का निर्माण किया जा रहा हैं लेकिन आम सड़कें व लिंक रास्तों की बरसात के समय जो हालत हो गई हैं, उसकों देखने के बाद कोई नहीं कह सकता कि कभी चमचमाती रोड भी यहां रहीं होंगी। इंदारा स्थित करीमाबाद रोड, जिसके दोनों तरफ बड़े-बड़े गढ्ढे बन गए हैं। बरसात के समय उक्त गढ्ढों में लबालब पानी भर गया हैं। जिससे लोगों को उक्त मार्ग से निकलने में काफी दुश्वारी हो रही हैं। ग्रामीणों का कहना हैं कि, हनुमान मंदिर के सामने से लेकर कम से कम आधा किलोमीटर सड़क पूरी तरह जलमग्न हो चुकी हैं। ग्रामीण इस रोड की मरम्मत के लिए लॉकडाउन के पहले से ही शासन-प्रशासन से गुहार लगा रहें हैं। लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई।

Post a Comment

0 Comments