विज्ञापन के लिए संपर्क

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कराई गई बीएड प्रवेश परीक्षा

●जिले के सभी 14 केन्द्रों पर की गई थी थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था
 
मऊ:-यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा रविवार को जिले के 14 केद्रों पर आयोजित की गई। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में हुआ। जिसमें प्रथम पाली में 4100 छात्रों के स्थान पर 3773 परीक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया। वहीं दूसरी पाली में 4100 के सापेक्ष 3776 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा से पूर्व सभी केन्द्रों पर सैनिटाइजर तथा थर्मल मशीन की व्यवस्था की गई थी। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए सभी केन्द्रों पर मजिस्ट्रेट   पर्यवेक्षक तैनात थे। सभी तहसीलों पर उपजिलाधिकारी परीक्षा केंद्रों की निगरानी करते रहे। 
गौरतलब है कि, जिले के डीसीएसके पीजी कालेज, राजकीय महिला डिग्री कालेज बगलीपिजड़ा, जनता कालेज रानीपुर, मर्यादा पुरुषोत्तम पीजी कालेज, नोमानी इंटर कालेज, जीवन राम इंटर कालेज, डीएवी इंटर कालेज, सोनीधापा इंटर कालेज, पब्लिक महिला शहर कालेज मुहम्मदाबादगोहना, सर्वोदय डिग्री कालेज आदि केन्द्रों पर यह परीक्षा कराई गई। कोरोना संक्रमण के बावजूद परीक्षार्थियों में परीक्षा के प्रति उत्साह देखने लायक था।

Post a Comment

0 Comments