विज्ञापन के लिए संपर्क

Mau:- जिले का तापमान पांच डिग्री पहुंचा

मऊ : दिसंबर मध्य बीतने के बाद अब ठंड ने अपना असली रूप दिखाना शुरू कर दिया है। आलम यह है कि पांच डिग्री पारा लुढ़कने से रविवार को पूरे दिन ठंड रही। दिन में धूप निकलने के बाद भी बर्फीली पछूआ हवाओं ने लोगों को कंपकंपाया। इधर ठंड बढ़ने के बावजूद किसान गेहूं की पहली सिचाई में जुटे हैं। रविवार को अधिकतम तापमान जहां 21 डिग्री सेल्सियस रहा तो न्यूनतम पांच डिग्री जा पहुंचा। संभावना जताई जा रही है कि अगले दिनों पारा और तेजी से नीचे गिरेगा।

रबी सीजन में गेहूं का सिचाई का कार्य तेज हो गया है। खरीफ सीजन में जनपद के एक बड़े हिस्से पर धान की रोपाई नहीं हुई थी। इसके चलते यह खेत खाली थे और अक्टूबर माह में हुई मूसलधार बारिश के चलते इन खेतों में नमी भी थी। किसानों ने नवंबर माह में अगेती गेहूं की बोआई कर दी। लगभग 40 हजार हेक्टेयर भूमि पर अगेती बोआई की गई, जहां अब तेजी से सिचाई का काम किसान कर रहे हैं। इधर दो-तीन दिनों से चल रही पछुआ हवा के चलते रात काफी सर्द भरी हो रही है। इस ठंड के बीच किसान दिन-रात गेहूं की पहली सिचाई कर रहे हैं। दिन में तो कड़ी धूप निकल जाने से काफी राहत मिल रही है पर रात में किसानों को ठंड से दो-चार होना पड़ रहा है। अभी मौसम विभाग की माने तो आगे दो-तीन दिनों में सर्दी और बढ़ेगी और पारा तेजी से नीचे गिरेगा। वैसे नगर पालिका की तरफ से ठंड के बचाव के लिए अलाव जलवाना शुरू कर दिए गए हैं। आजमगढ़ तिराहा, मिर्जा हादीपुरा, गाजीपुर तिराहा सहित कई अन्य स्थानों पर अलाव जलने शुरू हो गए हैं। निदेशक कृषि एसपी श्रीवास्तव ने किसानों को सलाह दी है कि वे दिन में ही सिचाई का काम करें। किसान ख्याल इतना रखें कि गेहूं की प्रथम सिचाई हल्की करें ताकि खेत में पानी नहीं लगे। इससे फसल की बढ़वार अच्छी होगी। 

Post a Comment

0 Comments