विज्ञापन के लिए संपर्क

बीएसएनएल कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

 
 मऊ:- भाजपा सांसद अनन्त हेगड़े द्वारा बीएसएनल कर्मचारियों व अधिकारियों के खिलाफ विवादित बयान देने से खफा दूरसंचार कर्मियों ने भुजौटी स्थित टीडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार को भोजनावकाश के बाद कार्यालय के बाहर खड़े होकर नारेबाजी की। उन्होंने भाजपा सांसद के खिलाफ कार्रवाई की आवाज बुलंद की। एनएफटीई के सचिव उमेश कुमार गोस्वामी ने कहा कि, सांसद के बयान से हम कर्मचारियों की भावनाएं आहत हुई हैं। हम लोग सरकार के अंग हैं। अनन्त हेगड़े जैसे जनप्रतिनिधि अपने स्वार्थ के लिए भाजपा को भी बदनाम कर सकते हैं। इसलिए भारत सरकार को चाहिए कि, ऐसे सांसद को दंडित करें ताकि फिर कभी वे बीएसएनएल के अधिकारियों-कर्मचारियों पर फर्जी इल्जाम न लगा सकें।

Post a Comment

0 Comments