मऊ:- मधुबन तहसील क्षेत्र के दुबारी स्थित मुख्य पोस्ट ऑफिस को तीन किमी दूर मनपरवा गांव में भेजने को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उन्होंने पोस्ट ऑफिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि किसी भी हाल में यहां से पोस्ट ऑफिस को अन्यत्र नहीं जाने दिया जाएगा। इसके लिए सड़क जाम करने की भी नौबत आई तो पीछे नहीं हटेंगे। इस दौरान कल्पनाथ यादव, वकील अहमद, मनोज गोंड, पवन गुप्त, महेंद्र पाल, मधु यादव, मुख्तार शर्मा, अर्थी शर्मा सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

0 Comments