मऊ:-कोपागंज थाना क्षेत्र के चिश्तीपुर गांव के पास छोटी सरजू नदी में डूबने से एक किशोरी की मौत हो गई। जबकि ग्रामीणों के प्रयास से तीन को बचा लिया गया। जानकारी के अनुसार गांव की चार लड़कियां किसी काम से नदी पर गई हुई थी। उसी दौरान उफनाती नदी में 14 वर्षीय अनुपमा डूबने लगी। उसे बचाने के प्रयास में तीन और लड़कियां क्रमशः निशा (15), पूनम और बबीता(17) भी डूबने लगी। इनकी आवाज सुनकर बगल में मछली मार रहें गांव के कुछ लड़कों ने नदी में घुसकर तीनों महिलाओं को बचा लिया। लेकिन अनुपमा को बचाया नहीं जा सका। किशोरी के मौत की खबर पाकर परिजनों में मातम छा गया हैं।
0 Comments