जम्मू:- सुरक्षा के लिहाज से अति महत्वपूर्ण जम्मू रिंग रोड के पहले चरण का काम पूरा हो गया है. पहले चरण में यह रिंग रोड जम्मू के अखनूर से कोट भलवाल को जुड़ेगा, जिसका उद्घाटन उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने किया. इस रोड के बनने से आम जनता के साथ सैन्य बलों को भी काफी मदद मिलेगी.
सीमावर्ती इलाकों से होकर गुजरेगी सड़क
जम्मू में सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण चार लेन वाले रिंग रोड के पहले चरण को पूरा कर लिया गया है, जिसका उद्घाटन पीएमओ में राज्यमंत्री डॉ जितेन्द्र सिंह और केंद्र शासित प्रदेश के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को किया.
जम्मू में यह रिंग रोड करीब 58 किलोमीटर लंबी है, जो जम्मू जिले के सीमावर्ती इलाकों से होकर गुजरेगी. इस योजना से जम्मू के ग्रामीण इलाकों में रह रहे लाखों लोगों को सीधा लाभ होगा और इसके अलावा देश के अन्य राज्यों से आने वाले लोग भी इस रिंग रोड का फायदा उठा पाएंगे.



0 Comments