मऊ:-हलधरपुर थाना क्षेत्र के नगवां ग्राम पंचायत में लंबी बीमारी के चलते एक महिला का निधन हो गया। उस महिला का जिले के एक निजी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा था। महिला की मृत्यु के बाद उसके परिजन शव लेकर गांव पहुंचे। इसी बीच किसी शरारती व्यक्ति ने पुलिस से फ़ोन कर कहा कि, गांव की उक्त महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि उक्त महिला का शव वहां पड़ा हुआ हैं। जब उसके परिजनों से पूछताछ की गई तो सारी बात पता चली। पुलिस झूठी खबर देने वाले व्यक्ति की तलाश कर रहीं हैं।

0 Comments