विज्ञापन के लिए संपर्क

आज की कोरोना रिपोर्ट

● जिले से 16 और मरीज मिले संक्रमित

● बीएसए कार्यालय के दो कर्मी पॉजिटिव, रामनगर कॉलोनी से मिले पांच मरीज

मऊ :-  जिले में हो रहीं दो तरह की जांच में शुक्रवार को 16 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई। इनमें बीएसए कार्यालय के दो कर्मी भी शामिल रहें। 

कलेक्ट्रेट सभागार में हुई प्रेसवार्ता में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सतीशचंद्र सिंह ने बताया कि, जिले से जिनकी रिपोर्ट संक्रमित मिली हैं, उनमें रामनगर कॉलोनी से पांच, इमलियाडीह से एक, अवलियापुर घोसी से एक, वलीदपुर से एक, यूसुफाबाद चिरैयाकोट से एक, परदहां से एक, चकउथ से एक, सदर चौक से एक, बीएसए ऑफिस से दो, पुराने कोपा से एक तथा मर्यादपुर से एक मरीज शामिल रहें। 

डॉ सिंह ने आगे बताया कि, जिले से अभी तक कोरोना की जांच के लिए 20609 संदिग्धों का नमूना बीएचयू भेजा गया है। इनमें 15518 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। जिनमें से 15224 निगेटिव हैं। एंटीजन टेस्ट द्वारा अभी तक 18570 संदिग्धों की जांच कराई गई है और इसमें 489 पॉजिटिव पाए गए हैं।

कुल संक्रमित - 1022

एक्टिव - 284

स्वस्थ - 731

मृत्यु - 07


Post a Comment

0 Comments