विज्ञापन के लिए संपर्क

धनंजय मिश्र को गैलेंट्री अवार्ड से किया जाएगा सम्मानित

● कुख्यात बदमाश फिरदौस के इनकाउंटर में शामिल थे धनंजय
 मऊ:- महाराष्ट्र के कोल्हापुर में कुख्यात बदमाश फिरदौस को एनकाउंटर में मार गिराने में वाले धनंजय मिश्र को राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। वे इस वक्त घोसी में क्षेत्राधिकारी पद पर तैनात हैं। 
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में जिलाधिकारी ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि भाजपा के तत्कालीन विधायक कृष्णानंद राय की हत्या में शामिल कुख्यात बदमाश फिरदौस को मुंबई के मलाड स्थित एक माल में भीड़ में छह अप्रैल 2006 को इंस्पेक्टर धनंजय मिश्र और इनकी टीम ने देखा। धनंजय मिश्र ने बड़ी बहादुरी और सूझबूझ का परिचय दैते हुए फिरदौस को पकड्ना चाहा। लेकिन उसने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। वहीं पर हुए एनकाउंटर में फिरदौस मारा गया। इसी बहादुरी और शौर्य भरे कार्य के लिए धनंजय मिश्र को राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार(गैलेंट्री एवार्ड)के लिए चयनित किया गया है।
धनंजय मिश्र को इस पुरस्कार के लिए चयनित होने पर डीएम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य व अन्य अफसरों ने बधाई दी हैं।

Post a Comment

0 Comments