विज्ञापन के लिए संपर्क

mau-इंदारा-दोहरीघाट रेलमार्ग पर जल्द रफ्तार भरेगी रेल

मऊ : जिले के विकास की एक बड़ी परियोजना बहुत जल्द आकार लेने जा रही है। इंदारा-दोहरीघाट रेलखंड पर 90 फीसद कार्य पूरे किए जा चुके हैं। लगभग 35 किलोमीटर के इस रेलमार्ग पर पड़ने वाले सभी पुलों का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद पटरियां बिछाने के लिए आधार बनाने का काम भी पूरा कर लिया गया है। पटरियां बिछाने के बाद युद्धस्तर पर विद्युतीकरण का कार्य हो रहा है। इसके बाद ट्रायल शुरू कर दिया जाएगा। वर्ष 2014 में केंद्र सरकार ने रेलवे बजट में 35 किलोमीटर की इस छोटी रेल लाइन को बड़ी एवं विद्युतीकृत रेलवे लाइन में बदलने की मंजूरी दी थी। इसके लिए 165 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत कर दिया गया था। रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने 20 अक्टूबर 2016 को इंदारा जंक्शन से इसकी आधारशिला रखी थी। कभी कोरोना काल तो कभी बजट के अभाव से बीच में काम विलंबित हुआ, लेकिन हालात में सुधार होते ही एक बार फिर से कार्य युद्धस्तर पर शुरू हुआ है। पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर ने जून में ट्रायल कराने की तैयारी कर ली है। दोहरीघाट-अमिला तथा घोसी के बीच पुल का निर्माण करने के बाद बहुत तेजी से पटरियों के लिए आधार बनाए जाने का कार्य किया जा रहा है। यह काम भी 90 फीसद पूरा कर लिया गया है। महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने बताया कि इंदारा जंक्शन के निरीक्षण के दौरान कार्य की प्रगति को लेकर अभियंताओं से वार्ता किया। कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया था। कहा कि सब कुछ ठीक रहा तो जून-जुलाई तक इंदारा-दोहरीघाट रेलवे स्टेशन के बीच रेल दौड़ने लगेगी।

Post a Comment

0 Comments