मऊ:- जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों को मास्क व सैनिटाइजर की कमी न रहें। इसके लिए पंजाब नेशनल बैंक द्वारा कर्मचारियों के माध्यम से जिलाधिकारी को सैनिटाइजर तथा मास्क सौंपे गए। इस दौरान बैंक के मंडल प्रमुख आरएस शंखवार ने कहा कि, कोरोना की शुरूआती दौर में जिला प्रशासन ने जिस प्रकार काम किया, वह काबिल-ए-तारीफ हैं। प्रशासन की बेहतरीन कार्य की बदौलत ही मऊ जिले में कोरोना के मामले काफी कम हैं।
उन्होंने आगे कहा कि, पीएनबी के सीसीआर के तहत जिला प्रशासन को मास्क व सैनिटाइजर दिया जा रहा हैं। जोंकी लोगों में निःशुल्क वितरित किया जाएगा।


0 Comments