विज्ञापन के लिए संपर्क

कलेक्ट्रट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई शांति समिति की बैठक


मऊ:-जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में शुक्रवार को शान्ति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें आगामी त्योहारों मुहर्रम तथा स्वतंत्रता दिवस के दिन गाइडलाइंस का पूरी तरह पालन करने की अपील की गई। बैठक में मौजूद ताजिया कमेटी के सदस्यों द्वारा अपनी समस्याएं रखी गई। वहीं पालिकाध्यक्ष तैय्यब पालकी द्वारा बताया गया कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए एवं आगामी मुहर्रम के त्यौहार के मद्देजनर नगर पालिका एवं समस्त नगर पंचायतों में साफ-सफाई की व्यवस्था नियमित कराई जा रही है तथा आगामी त्यौहार से पहले संपूर्ण क्षेत्र में साफ सफाई करा लिया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा अपने संबोधन में बताया गया कि शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत किसी भी प्रकार की मूर्ति स्थापना या ताजिया एवं कोई जुलूस या रैली तथा सामूहिक कार्यक्रम नहीं किया जाना है जो भी कार्यक्रम किया जाएगा उसे अपने घर पर ही संपन्न करना हैं। 
उक्त अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, मौलाना इफतेखार, अबु फैसल, सर्वेश दूबे, संजय वर्मा, भरत लाल राही, दिनेश भारती सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments