विज्ञापन के लिए संपर्क

धन की तंगी झेल रहें वकीलों को बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश देंगी आर्थिक मदद

मऊ :- कोरोना काल के चलते कामगारों व रोज कमाने खाने वालों के साथ-साथ आर्थिक रूप से कमजोर वकीलों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। ऐसे में बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश ने इन अधिवक्ताओं की सहायता के लिए जिले को 10,23,783 रुपये की आर्थिक मदद मुहैया कराने को कहा हैं। बार कौंसिल उत्तर प्रदेश के सदस्य एवं पूर्व चेयरमैन अजय कुमार शुक्ल के अनुसार, कौंसिल द्वारा जौनपुर जिले को 27,88,648 रुपये, हापुड़ को 05,53,028 रुपये तथा श्रावस्ती को 03,04,35.20 रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध दी जा रही है। जो स्थानीय अधिवक्ता संघ द्वारा पात्र अधिवक्ताओं में वितरित की जाएगी। श्री शुक्ल ने प्रदेश सरकार से भी अधिवक्ताओं की सहायता के लिए 1500 करोड़ रुपये के पैकेज की मांग की हैं।

Post a Comment

0 Comments