मऊ:-नवागत एसपी मनोज कुमार सोनकर ने गुरुवार को कार्यभार संभालने के साथ ही जनपद की भौगोलिक स्थिति की जानकारी ली। साथ ही जिलाधिकारी से भेंट कर यहां की समस्याओं एवं अपराध के बाबत विस्तृत चर्चा की। इस मौके पर उन्होंने पुलिस ऑफिस के सभी विभागों का विधिवत निरीक्षण किया। उन्होंने कहा, वे इस जनपद में पहले भी रह चुके हैं और त्योहारों के मौके पर यह जिला जो संवेदनशील हो जाता हैं। उसपर मेरी कड़ी नजर रहेंगी। उन्होंने शासन के दिशानिर्देशों एवं कोविड-19 की गाइडलाइंस का अक्षरश: पालन करने का भरोसा जताया। साथ ही उन्होंने सभ्य लोगों के सम्मान एवं अपराध पर पूरी तरह कन्ट्रोल रखे जाने का आश्वाशन दिया।

0 Comments