विज्ञापन के लिए संपर्क

Mau:- मोहर्रम की तैयारियां शुरू, इस वर्ष नहीं निकलेगा जुलूस

मऊ:- शुक्रवार से मोहर्रम का महीना शुरू हो गया है, गम के रूप में मनाया जाने वाला यह महीना शिया समुदाय के लोगों द्वारा मनाया जाता हैं। चांद दिखने के बाद से मोहर्रम का तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। कोरोना महामारी व शासन की गाइडलाइन के अनुसार इस बार ताज़िये का या अन्य किसी प्रकार का जुलुस नही निकाला जाएगा। शहर के मुंशीपुरा सेल टेक्स रोड पर स्थित तजियेदार मंज़र इमाम (एडवोकेट ) के घर झंडा व बैनर से इमामबाड़ा सजा दिया गया है। हालांकि घरों में मजलिसे भी की जा रही है और इमाम हुसैन के गम में सीनाजनी भी की जा रही है। वही सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल कर मजलिस में सिर्फ पांच लोगों ने नौहाख्वानी कर सीनाजनी किया।

इस दौरान शमीम कमाल, मज़हर इमाम, जमाल अख्तर उर्फ गुड्डू, शाहिद इमाम, जैन इमाम, शायान इमाम, जायान इमाम आदि लोग मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments