विज्ञापन के लिए संपर्क

Mau:- जल संरक्षण की दिशा में कहिनौर के इस नवयुवक ने की शानदार पहल

मऊ:- सरकार के तरफ से चलाये जा रहे जागरुकता कार्यक्रम का असर अब आम जनमानस पर दिखना प्रारम्भ हो गया हैं। परदहाँ ब्लाक के कहिनौर गाँव के प्राथमिक विद्यालय के पास स्थित कई बीघा  खाली पडे खेत में जमा बरसात के पानी को गाँव के ही एक स्वंयसेवक ने अपने प्रयास से पाइप लगाकर बेकार पड़े कुएँ में गिराकर जल संरक्षण की दिशा में सराहनीय पहल किया हैं। कई वर्षो से परदहाँ ब्लाक क्षेत्र के कहिनौर गाँव में भूगर्भ जलस्तर तेजी से नीचे खिसकने के चलते लोगों की परेशानी बढती ही जा रही है। गाँव के नवयुवक सागर सिंह ने गाँव के प्राथमिक विद्यालय के पास स्थित कई बीघा खेत में जमा बरसात के पानी को हार्वेस्टिंग प्रणाली के तहत खेत में बेकार पडे कुँए को जल को बचाने के यूनिट के तौर पर बनाने का प्रयास किया।


Post a Comment

0 Comments