विज्ञापन के लिए संपर्क

Mau:-पुलिस अधीक्षक ने की अपराध समीक्षा बैठक

मऊ:- जनपद के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक मनोज सोनकर ने पुलिस लाइन सभागार में अपराध समीक्षा बैठक की। इस दौरान सभी कर्मचारियों व अधिकारियों की समस्याओं को सुना गया तथा उनके जल्द से जल्द निस्तारण करने को भी आदेशित किया गया। बैठक के दौरान एसपी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि, गैंगस्टर एक्ट के आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए तथा जिले के जो भी टॉप-10 अपराधी जमानत पर हैं, उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही पुलिस महानिदेशक द्वारा चलाए जा रहें 6 बिंदुओं के अभियान के तहत की गई कार्रवाई की प्रतिदिन समीक्षा की जाए। श्री सोनकर ने आगे कहा, महिला संबंधी, गोवध, धारा 272,273 तथा गुंडा/गैंगस्टर एक्ट के आरोपियों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की जाए। प्रत्येक थाना द्वारा सक्रिय आपराधियों की हिस्ट्रीशीट दो दिनों में खोली जाएं। जिले में कोरोना के नियमों का सही तरीके से पालन कराया जाए। इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को कुछ अन्य निर्देश भी दिए। 

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने बेहतरीन कार्य करने वाले दक्षिणटोला प्रभारी निरीक्षक परमानन्द मिश्र डीसीआरबी तेजबहादुर सिंह तथा आरक्षी सिकंदर को प्रशस्ति पत्र तथा नगर पुरस्कार से सम्मानित किया।

Post a Comment

0 Comments