विज्ञापन के लिए संपर्क

Mau:- शनिवार की कोरोना रिपोर्ट, यहाँ देखे

 शनिवार को मिले 42 संक्रमित, 69 किए गए डिस्चार्ज

 मऊ :- जिले में कोविड-19 के आंकड़े दिनोदिन बढ़ते जा रहें हैं। शनिवार को जनपद से 42 नए मरीज मिले हैं। हालांकि, इस दौरान 69 लोग डिस्चार्ज भी किए गए। कलेक्ट्रेट सभागार में हुई प्रेसवार्ता में सीएमओ डॉ सतीशचन्द्र सिंह ने कहा, आज जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली हैं। उनमें कसारा से सात, उसरी बुजुर्ग से एक, रामपुर से दो, अहमदपुर हंसना से दो, रेलवे कॉलोनी से एक, शाहपुर से पांच, अमिला से चार, कुसुम्हा एक, कुड़हनी से एक, फरीदपुर से एक, सलाहाबाद से एक, इटौरा बुजुर्ग से एक, सहादतपुरा से एक, कल्पनाथ नगर से एक, जमालपुर मिर्जापुर से एक, सहरोज से एक, भट्टमिला से एक, पिड़सुई से दो,पारा मुबारकपुर से एक, भटौली मिलजुमला से एक, मोहम्मदाबाद से दो, गोकुलपुरा से एक, कवलपट्टी से एक, शेखपुर से एक तथा लुदुही से एक मरीज शामिल रहें।

डॉ सिंह ने आगे बताया, कोरोना की जांच के लिए अभी तक 21165 संदिग्धों का नमूना बीएचयू भेजा गया है, इसमें 15791 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। इनमें 15530 नेगेटिव है, जबकि संक्रमित मरीजों की संख्या 1064 हो चुकी है। कोरोना को मात देकर 800 लोग घर जा चुके हैं तथा सक्रिय मरीजों की संख्या 257 है। जनपद में अभी तक 19369 संदिग्धों का एंटीजन टेस्ट कराया गया है जिसमें 514 पॉजिटिव मिले हैं।

Post a Comment

0 Comments