विज्ञापन के लिए संपर्क

Mau:- भूमि विवाद में घायल किशोर की अस्पताल में मौत, ग्रामीणों ने जाम किया हाइवे

मऊ:- घोसी कोतवाली क्षेत्र के कुड़हनी गांव में भूमि-विवाद के चलते हुई मारपीट में घायल प्रवीण कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई। उसका शहर स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार हो रहा था। किशोर के मौत की खबर सुनते ही पूरे गांव में शोक व्याप्त हो गया। गुस्साए ग्रामीणों ने कोतवाली पहुंचकर उसके सामने स्थित नेशनल हाइवे को जाम कर दिया। जिसे पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद हटवाया।

बताया जाता हैं कि, पिछले दिनों रास्ते व पानी लगने को लेकर कुड़हनी गांव में कुछ ग्रामीणों में झगड़ा हुआ था। जिसमें प्रार्थी संतोष कुमार ने थाने पहुंचकर बताया था कि, गांव के ही शिवप्रसाद, अनूप, प्रदीप तथा अमरजीत ने उसके भाई प्रवीण कुमार को मारपीट कर उसे घायल कर दिया। जिसके चलते उसका अस्पताल में इलाज कराया जा रहा हैं। संतोष की तहरीर पर पुलिस ने उक्त आरोपियों पर धारा 323, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया। लेकिन शाम के समय उक्त किशोर का निधन हो गया।


Post a Comment

0 Comments