एसपी आवास के 2 सहित, मिलें 22 पाॅजिटिव
मऊ:- जिलें में कोरोना का प्रसार थाने का नाम नहीं ले रहा। प्रतिदिन जिले के किसी न किसी कोने में संक्रमित पाये जा रहे हैं। सोमवार को प्राप्त रिपोर्ट में कुल 22 संक्रमित पाये गये। इस प्रकार जिले में अब कुल 1756 लोग संक्रमित हो चुके हैं ।1293 लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। जबकि 445 एक्टिव केस हैं। अब तक कुल 18 लोग इस बीमारी से जान गवाँ चुके हैं।
कहाँ कहाँ मिले संक्रमित
सूरजपुर से- 01, बुढ़ावर से- 01, दोहरीघाट थाने से- 01, सिकड़ीकोल से- 02, एसपी आवास से- 02, राजपूताना से -02, गोंठा से -01, मर्यादपुर से- 01, नरईबांध से- 01, ददनपुर अहिरौली से -01, रैनी से -01, भदसा मानोपुर कोपागंज से -01, थाना मधुबन से -01, नगरीपार से- 01, सिकरिया मेउड़ी से -01, शकरपुर बारा से- 01 व दोहरीघाट से 01- व कचहरी से -01
0 Comments