विज्ञापन के लिए संपर्क

होम्योपैथिक चिकित्सालय की आवंटित जमीन पर कब्जे का प्रयास


होम्योपैथिक चिकित्सालय की आवंटित जमीन पर कब्जे का प्रयास

चिरैयाकोट (मऊ) :- थाना क्षेत्र के सिरसा ग्रामसभा में देवखारी मोड़ स्थित आजमगढ़-गाजीपुर राजमार्ग पर होम्योपैथिक चिकित्सालय की आवंटित जमीन पर पड़ोस का दुकानदार कब्जा कर रहा है। जमीन को कब्जाने के लिए ईंट जब ट्रैक्टर से गिराई गई तो पड़ोसियों का माथा ठनका। जमीन कब्जा की सूचना पर ग्राम प्रधान भी मौके पर पहुंच गए। ग्राम प्रधान ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष व उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद गोहना को दी।

वहीं पड़ोसी दुकानदार व सिरसा गांव निवासी गोपाल सिंह ने थाने में तहरीर देकर देवखरी निवासी पड़ोसी दुकानदार और उसके परिवार के आधा दर्जन लोगों पर सरकारी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। थानाध्यक्ष ने पुलिस कर्मी भेज कर अवैध निर्माण करने से रोका परंतु ईंट अभी भी जमीन पर वहीं पड़ी है। सिरसा ग्राम सभा में तत्कालीन उपजिलाधिकारी सीएल सोनकर ने चौपाल के दौरान गांव के लोगों ने होम्योपैथिक चिकित्सालय की मांग की थी। मौजूद लेखपाल को जमीन चिह्नित करने का आदेश एसडीएम द्वारा दिया गया था। इसको लेकर देवखरी मोड़ पर जमीन को लेखपाल और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ओमकार सिंह ने चिह्नित किया था। ग्राम प्रधान ने गांव वालों की सहमति से जमीन का प्रस्ताव बना उपजिलाधिकारी को भेज दिया था। कोरोना महामारी के कारण मामला उपजिलाधिकारी के यहां लंबित है।

Post a Comment

0 Comments