विज्ञापन के लिए संपर्क

Mau:- टैबलेट पाकर छात्र/छात्राओं के चहरे खिले

वलीदपुर (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना तहसील क्षेत्र के टंडवा स्थित पालीटेक्निक कालेज में हड्डी रोग शल्य चिकित्सक डा. उमेश सरोज ने सोमवार को कालेज के कुल 113 छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किया। इस दौरान डा. सरोज ने कहा कि योगी आदित्य नाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार प्रदेश के सभी तबके की उन्नति के लिए समान विचार और व्यवहार से कार्य कर रही है। कहा कि मेधावी छात्रों को आगे की पढ़ाई को लेकर सरकार ने महत्वाकांक्षी योजना चलाया है। इसी क्रम में टेबलेट और लैपटाप के माध्यम से तकनीकी और आधुनिक शिक्षा ग्रहण करने को लेकर छात्र छात्राओं को टैबलेट वितरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा अनमोल धरोहर है। इसको जितना अधिक बांटा जाएगा व्यक्ति के ज्ञान का भंडार और अधिक बढ़ता है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष छोटू प्रसाद ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट की सराहना की। 

Post a Comment

0 Comments