गैंगस्टर ऐक्ट में वांछित सात गिरफ्तार
मऊ:- जनपद के विभिन्न थानों की पुलिस को सोमवार को अहम सफलता हाथ लगी। पुलिस को कई माह से छका रहे गैंगस्टर एक्ट में वांछित सात शातिर हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने अलग-अलग जगहों से इनको गिरफ्तार करते हुए संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।चेकिग के दौरान थाना रानीपुर पुलिस को मुखबिर ने अहम सूचना दी। मुखबिर की सूचना पर गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभिुयक्त यासीन निवासी कड़सड़ छतौर थाना जहानागंज, जनपद आजमगढ़, मोहम्मद उमर निवासी गालिबपुर व धर्मेंद्र नट निवासी घुटमा के कब्जे से एक तमंचा बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने पकड़ गए शातिरों के विरुद्ध आयुद्ध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया है। वहीं मुहम्मदाबाद गोहना थाने की पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित जयनरायण सिंह, सुरेश सिंह, रवि प्रताप सिंह उर्फ रवि निवासी असलपुर थाना चिरैयाकोट तथा थाना कोपागंज पुलिस ने सोनू कुरैशी निवासी कसाईटोला करीमुद्दीनपुर थाना घोसी को गिरफ्तार कर चालान किया।
0 Comments