सीएए का विरोध करने वाले 4 पर लगा रासुका
मऊ:- केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए सीएए बिल के विरोध में प्रदर्शन करने वाले 4 लोगों पर रासुका लगा दिया गया हैं। इन पर आरोप हैं कि, इन्होंने 16 दिसम्बर को जनपद में हुए सीएए विरोध प्रदर्शन में दक्षिणटोला थाने में आगजनी व तोड़फोड़ की थी। इस बाबत जिला मजिस्ट्रेट द्वारा 03 सितम्बर को आसिफ चंदन उर्फ मो. आसिफ, अनस, फैजान तथा आमिर होंडा के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत आदेश पारित किया गया।
इनका विवरण निम्नवत है-
1.आसिफ चंदन उर्फ मो0 आसिफ पुत्र एकलाख निवासी मिर्जाहादीपुरा थाना दक्षिणटोला मऊ। (जिलाध्यक्ष मऊ एआईएमआईएम)
2. अनस पुत्र रिजवान निवासी मलिक ताहिरपुरा थाना कोतवाली मऊ।
3. आमिर होंडा पुत्र शकील अहमद निवासी भिखारीपुर खीरीबाग थाना कोतवाली मऊ।
4. फैजान पुत्र मुनव्वर रजाई निवासी लक्ष्क्षीपुरा थाना दक्षिणटोला मऊ।
0 Comments