नगर के बालनिकेतन जूनियर हाईस्कूल में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस
मऊ:- नगर के बालनिकेतन जूनियर हाईस्कूल में शनिवार 5 सितंबर के दिन शिक्षक दिवस मनाया गया। विश्व के कुछ देशों में शिक्षकों को विशेष सम्मान देने के लिए शिक्षक दिवस का आयोजन किया जाता है। कुछ देशों में छुट्टियां रहती हैं जबकि कुछ देश इस दिन कार्य करते हुए शिक्षक दिवस मनाते हैं। भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन यानी 5 सितंबर को भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा था कि अच्छा गुरु वह होता है,जो जीवन भर सिखता है चाहे उसे अपने शिष्य से ही क्यों न सीखना पडे । भारत में गुरु शिष्य परंपरा में ऐसी कई कहानियां हैं जो आज के दौर में भी गुरु और शिष्य के लिए मार्गदर्शक हैं। शिष्य अरूणि की गुरु के प्रति निष्ठा को तो आप जानते ही होंगें।
इसी क्रम में नगर के बाल निकेतन जूनियर हाई स्कूल में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षकों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए डाॅक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर शिक्षक दिवस मनाया गया।इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक अखंड प्रताप सिंह, रामनारायण सिंह, रामशब्द मोर्या, सुनील कुमार सिंह,राजेश सिंह,मिथिलेश कुमार सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
0 Comments