गहने सहित चोरों ने उडाया 20 लाख का सामान
मऊ : हलधरपुर थाना क्षेत्र के अइलख गांव में रामव्रत वर्मा पुत्र रमाकांत के घर को चोरों ने इत्मीनान से खंगाल डाला। मध्यरात में अपने-अपने कमरों में सोए परिजनों के दरवाजे की कुंडी लगाकर 85 हजार नकदी तथा लगभग 20 लाख रुपये के गहने चोर उठा ले गए। चोरी का पता चलते ही परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। दुबई में पसीने से कमाई गई थाती को एक पल में चोरों ने साफ कर दिया। पीड़ित ने थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर दे दी है।
0 Comments