शार्ट सर्किट से डीसीएम में लगी आग
मऊ:- लखनऊ-बलिया राजमार्ग पर सोमवार की भोर में शार्टसर्किट से डीसीएम में आग लग गई। आग की लपटे देख चालक आनन-फानन में वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर उतर गया। देखते ही देखते वाहन धू-धूकर जल उठा। ग्वालियर से डीसीएम पर टाफी लादा था। डीसीएम पटना के लिए जा रही थी। रात में चलते हुए चालक जैसे ही में उड़ीकला गांव के नजदीक पहुंचा ही था कि डीसीएम से धुंआ निकलने लगा। चालक कुछ समझ पाता कि लपटे उठने लगी। आनन-फानन चालक ने वाहन को सड़क किनारे लगाया और उतर गए। देखते ही देखते लपटे वाहन को अपने जद में ले लिया। इसमें पूरी तरह से जहां वाहन जल गया। उस पर लोड टाफी खाक हो गई। चालक मोहन सिंह व सहायक चालक यशवंत ने इसकी सूचना दूरभाष से मालिक को दी।
0 Comments