विज्ञापन के लिए संपर्क

अवैध हथियार संग बदमाश गिरफ्तार

अवैध हथियार संग बदमाश गिरफ्तार 

मऊ:- पुलिस अधीक्षक सुशील घुले के सभी थानाध्यक्षों को अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई के दिए गए निर्देश का असर अब दिखने लगा है। अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को स्थानीय पुलिस को अहम सफलता हाथ लगी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गैर जनपद के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में हथियार, गांजा व बाइक बरामद किया।

क्षेत्राधिकारी घोसी के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस क्षेत्र में सक्रिय थी, इसी बीच मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि कुछ शातिर बदमाश किसी घटना को अंजाम देने के लिए धनौली मोड़ से गुजरने वाले हैं। सूचना मिलते ही अलसुबह पुलिस चौकन्ना हो गई और चेकिग करने लगी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन लोग आते दिखाई दिए। पुलिस ने जब उन्हें रोकने का इशारा किया तो वे बाइक मोड़कर भागने लगे। इतने में पुलिस ने दौड़ाकर उन्हें दबोच लिया। जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से एक पिस्टल व 10 कारतूस 32 बोर, 02 तमंचा व 07 कारतूस 315 बोर, 05 किलोग्राम गांजा व चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया गया। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के विरुद्ध आयुध अधिनियम व एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर चालान किया। 

पकड़े गए शातिर बदमाश

1- अतुल पटेल निवासी बनकटिया थाना रौनापार जनपद आजमगढ़।

2- भानुप्रताप सिंह उर्फ बबलू निवासी विधनापार थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर।

3- अमरनाथ निवासी हरैयाडांड़ थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

उप निरीक्षक सच्चिदानंद यादव थानाध्यक्ष दोहरीघाट, उप निरीक्षक जगदीश सिंह, कांस्टेबिल अभिषेक यादव, अनिल चौधरी, सौरभ गुप्ता।

Post a Comment

0 Comments