विज्ञापन के लिए संपर्क

मऊ बनेगा पूर्वांचल में विकास का हब-दारा सिंह

मऊ बनेगा पूर्वांचल में विकास का हब-दारा सिंह

मऊ:पूर्वांचल में मऊ विकास का सबसे बड़ा हब होगा तथा मधुबन नगर पंचायत में बसने के लिए लोग जमीन खरीदने को विवश होंगे। यह बातें सोमवार को वन एवं पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान चौहान ने नगर पंचायत के पातीं खेल मैदान पर नगर पंचायत द्वारा आयोजित समारोह में कही। उन्होंने कहा कि जब देश की सत्ता गरीब के बेटे के हाथ में आई तो गरीबों के घरों में गैस के चूल्हे जलने लगे। गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास से आच्छादित किया जा रहा है। दैवीय आपदा से बेघर हुए परिवारों को मुख्यमंत्री आवास देने का कार्य किया जा रहा है।मंत्री ने नगर पंचायत मधुबन को करोड़ों की लागत से बनने वाले नाले के निर्माण को शीघ्र कराने के लिए धन अवमुक्त कराने का भरोसा भी दिलाया और कहा कि मधुबन आदर्श नगर पंचायत के रूप में विकसित होगा तथा लोग यहां बसने के लिए जमीन तलाशेंगे। कार्यक्रम को चेयरमैन माधुरी मद्धेशिया, चेयरमैन प्रतिनिधि शंकर मद्धेशिया, सुनील गुप्ता, दुर्गविजय राय, शिवप्रकाश उपाध्याय, विजय प्रकाश पांडेय, इंदल गिरि ने संबोधित करते हुए सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर राहुल दीक्षित, महाप्रसाद गुप्ता, धनंजय पांडेय, लालबहादुर मल्ल, शिवशरन मल्ल, गिरीश गुप्ता, विकास मल्ल, दीनानाथ पांडेय, राजेश यादव, आद्याशंकर मिश्रा, बलवंत चौधरी, डब्बू चौधरी आदि उपस्थित थे। संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल मिश्रा ने किया।

Post a Comment

0 Comments