विज्ञापन के लिए संपर्क

सपा नेता के कालेज पर फिर जांच को पहुंची टीम

मधुबन (मऊ) :- तहसील क्षेत्र के मोलनापुर में सार्वजनिक भूमि पर सपा नेता के कब्जे की शिकायत पर बीते 25 जून को पैमाइश कराने के बाद पुन: प्रशासन रविवार को लाव-लश्कर के साथ कालेज पर पहुंचा। प्रशासनिक टीम ने सार्वजनिक भूमि की तलाश के लिए सभी राजस्व रिकार्ड खंगाले।

क्षेत्र के मोलनापुर के कालेज संचालक तथा फतहपुर मंडाव विकास खंड क्षेत्र के निवर्तमान प्रमुख व सपा प्रमुख पद के लिए घोषित प्रत्याशी ऐश्वर्या यादव के पति चंद्रमणी यादव पर सार्वजनिक भूमि को कब्जा कर कालेज का निर्माण करने की दुबारी निवासी राकेश सिंह ने जिला प्रशासन से शिकायत की थी। शिकायत के आधार पर बीते 25 जून को राजस्व और पुलिस कर्मियों की टीम के साथ पहुंचे उपजिलाधिकारी लालबाबू दूबे व तहसीलदार राहुल गुप्त ने कालेज व आवास की भूमि की जांच की थी लेकिन कोई अनियमितता नहीं मिलने पर वे लौट गए थे। इसके बाद रविवार को पुन: ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अजय कुमार गौतम व सीआरओ के नेतृत्व में मौके पर पहुंची प्रशासनिक टीम ने सार्वजनिक भूमि की तलाश में राजस्व रिकार्ड खंगालने के साथ ही भूमि की पैमाइश की। इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा थी। इसको देखते हुए प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया था।

Post a Comment

0 Comments