विज्ञापन के लिए संपर्क

एक दर्जन दागी परीक्षा केन्द्रों पर गिरी गाज, किया बाहर


एक दर्जन दागी परीक्षा केन्द्रों पर गिरी गाज, किया बाहर

मऊ :- माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी 127 बोर्ड परीक्षा केंद्रों की सूची में शामिल एक दर्जन दागी केंद्रों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। दागियों के भी केंद्र बन जाने की शिकायत मिलने के बाद जनपदीय केंद्र निर्धारण समिति ने अनुशासन का डंडा चलाया।

नकल व अनियमितता की शिकायतों वाले एक दर्जन बोर्ड परीक्षा केंद्रों को फिलहाल निरस्त कर दिया गया है। अब 128 केंद्र होंगे। 13 नए इंटर कालेजों को बोर्ड परीक्षा केंद्र बनने का मौका दिया गया है। जिला प्रशासन की सख्ती से नकल माफियाओं के होश उड़े हैं।

ऐसे सभी इंटर कालेज जहां 2020 की बोर्ड परीक्षा के दौरान नकल की शिकायत हुई थी एवं कार्रवाई एफआइआर के स्तर तक पहुंची थी, उन्हें अब सूची से बाहर कर दिया गया है। हरिवंश मेमोरियल स्कूल मधुबन, श्रीकृष्ण विद्यापीठ चिरैयाकोट, केदारनाथ इंटर कालेज टेघना, श्रीकृष्ण इंटर कालेज ताजपुर उस्मानपुर, एमएस पूर्वांचल इंटर कालेज रेवरीडीह, हबीब इंटर कालेज शिवपुर गाड़ा कोपागंज, राज इंटर कालेज बकवल, अवधेश स्मृति इंटर कालेज, रामलगन इंटर कालेज अमिला, मां वैष्णो इंटर कालेज मझवारा तथा दुलारी देवी इंटर कालेज निधियांव को बोर्ड परीक्षा केंद्र की सूची से बाहर करने का निर्णय लिया गया है। इनसेट :

इन इंटर कालेजों को मिला मौका


चतुरीशाह इंटर कालेज मझवारा, दुलई यादव भटमिला, स्वामी विवेकानंद कसारी, बाबा गिरधारी पौहारी भीखमपुर, शिक्षा संस्थान इंका दुबारी, हरिनंदन काठतरांव, आरबीसी धौरहरा, अरुणा मेमोरियल सहरोज, माता अनारी देवी रैकवारेडीह, पीएम इंटर कालेज रकौली, राजदेव हाईस्कूल सरायशादी, हैप्पी चिल्ड्रेन स्कूल सेमरी, इंद्रदेव इंका रामपुर सोहड़ मऊ को बोर्ड परीक्षा केंद्र बनने का मौका मिला है।डीआईओएस मऊ डा. राजेन्द्र प्रसाद का कहना हैं कि बीते वर्ष जिन केंद्रों पर अनियमितताएं पकड़ी गई थीं, जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उन केंद्रों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। परीक्षा की पवित्रता से अब कोई खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments