विज्ञापन के लिए संपर्क

मऊ की बेटी गज़ाला को उत्तर प्रदेश राज्यपाल ने किया सम्मानित


मऊ की बेटी गज़ाला को उत्तर प्रदेश राज्यपाल ने किया सम्मानित

मऊ- कभी अपनी बुनाई से पूरे देश के साथ साथ विदेशों में अपना नाम बनाने वाला मऊ अब शिक्षा के लिए पूरे देश में जाना जाता है। बुनकर नगरी मऊ की बेटियाँ शिक्षा के क्षेत्र में तेज़ी के साथ आगे बढ़ रही हैं और शिक्षा के शिखर को छूने का सपना साकार कर अपने परिजनों सहित अपने शहर का नाम रौशन कर रही हैं।

इसी कड़ी में मऊ के मूदनपुरा सोनिया बाड़ा निवासी गोपीनाथ पीजी कालेज की छात्रा गज़ाला परवीन के एमए उर्दू विषय में सर्वाधिक नंबर प्राप्त कर पूर्वांचल विश्वविद्यालय की टापर बनने पर कल वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 24वें दीक्षांत समारोह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एंव कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल के हाथों गोल्डमेडल से सम्मानित किया गया।

इस दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने की। जबकि मुख्य अतिथि काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एंव रानी लक्ष्मी बाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सुविख्यात कृषि वैज्ञानिक प्रो पंजाब सिंह, पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो निर्मला एस मौर्या की उपस्थिति में मेधावियों को स्वर्णपदक देकर सम्मानित किया गया।

प्राप्त सूचना के अनुसार गोपीनाथ पीजी कालेज की छात्रा मऊ के मूदनपुरा सोनियाबाड़ा निवासी हाजी वकील बै फैमिली के स्वर्गीय शकील अहमद की बेटी गज़ाला परवीन ने एमए उर्दू विषय में सर्वाधिक नंबर प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पूर्वांचल विश्वविद्यालय को टाप किया था। इनकी इस कामयाबी पर कल पूर्वांचल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में इन्हें सम्मानित किया गया। 

गोपीनाथ पीजी कालेज की प्राचार्य डाक्टर सुधा त्रिपाठी ने बताया कि हमारे लिए ये गर्व की बात है कि हमारे कालेज की छात्रा गज़ाला ने पूर्वांचल विश्वविद्यालय की एमए उर्दू टापर बनकर पूरे महाविद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया है जिसकी हर तरफ प्रशंसा की जा रही है।

गज़ाला परवीन की प्रारंभिक शिक्षा मदरसा दारुलहदीस से हुयी, उसके बाद इन्होंने कुल्लिया फातेमतुज़्ज़हरा मऊ से अरबिक की पढ़ाई की, तत्पश्चात फिर बीए, एमए, बीएड की पढ़ाई की।

गज़ाला परवीन की इस सफलता पर गोपीनाथ पीजी कालेज के संरक्षक राकेश तिवारी, प्रबंधक शिवम त्रिपाठी, प्राचार्य डॉ सुधा त्रिपाठी, सईदुज़्ज़फर, पूर्व सांसद सालिम अंसारी, समाजवादी पार्टी के कार्यकारिणी सदस्य अल्ताफ अंसारी, पालिकाध्यक्ष तय्यब पालकी, पूर्व पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल, मोल्वी शफीक नदवी, मोल्वी फय्याज़, चाचा शमीम अहमद, अनीस अहमद, नसीम अहमद, मो.फैसल, मो.अजमल, आमिर, मुनव्वर, रेहान समेत सभी भाइयों आफताब, शेहाब, इंतखाब, सीमाब व दोस्तों आदि ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Post a Comment

0 Comments