विज्ञापन के लिए संपर्क

तहसील अधिवक्ता संघ ने पत्रक सौंप दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की माँग

तहसील अधिवक्ता संघ ने पत्रक सौंप दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की माँग
*मधुबन:* तहसील बार एसोसिएशन मधुबन के अधिवक्ताओं ने प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर प्रदेश में खास कर महोबा एंव मेरठ में पुलिस संरक्षण में अधिवक्ताओं पर हो रहे उत्पीड़न एंव शिकायत पर गहरा रोष व्यक्त किया है और दोषियों पर प्रभावी कार्रवाई नहीं होने के मामले को संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही की मांग की है। अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को भेजे गये पत्र के माध्यम से बताया कि महोबा एंव मेरठ में हुई घटना अत्यंत दुखद है और उत्तर प्रदेश बार एसोसिएशन इसकी कड़ी निंदा करती है। इस मामले में निष्पक्ष जाँच हो और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाये साथ ही पीड़ित परिवार को एक करोड़ का मुआवजा एंव साथ में परिवार के किसी सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाये। इस मौके पर अध्यक्ष अरुण कुमार त्रिपाठी, मंत्री तारिक़ जमील, रमेश चंद मिश्रा, जगदीश सिंह, संतोष तिवारी, अविनाश मल्ल, संतोष पाण्डेय, संजय यादव, सतेंद्र नाथ पाण्डेय आदि अधिवक्ता रहें ।

Post a Comment

0 Comments