विज्ञापन के लिए संपर्क

संविदाकर्मियों ने पुलिस के खिलाफ किया प्रदर्शन

संविदाकर्मियों ने पुलिस के खिलाफ किया प्रदर्शन
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
*मऊ:* घोसी नगर के बड़ागांव उत्तरी स्थित विद्युत उपकेंद्र से निकलने वाली रघौली फीडर पर कार्यरत संविदाकर्मियों ने बृहस्पतिवार की देर शाम को घोसी कोतवाली के पुलिस द्वारा एक मामले पूछताछ के लिए लाने के बाद पुन: छोड़ देने पर दूसरे दिन बिजली विभाग के संविदा कर्मियों ने प्रदर्शन किया। साथ ही जमकर नारेबाजी किया।
घोसी कोतवाली क्षेत्र के नदवल एवं अरियासो गांव मे गत तीन सप्ताह पूर्व हुई चोरी की घटना के समय बिजली नदारद रहने के कारण बिजली विभाग के संविदाकर्मियों के प्रति संदेह होने पर एसओजी की टीम एवं घोसी कोतवाली पुलिस ने राधेश्याम, हरिकेश एवं सूरज को पूछताछ के लिए घोसी कोतवाली लाई थी । इसके बाद तीनों संविदाकर्मियों को छोड़ दिया था।
जिसके दूसरे दिन संविदाकर्मियों ने घोसी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह एवं क्षेत्राधिकारी घोसी धनंजय मिश्र को लिखित शिकायत पत्र सौंप कर दोषी सिपाहियों पर कार्रवाई की मांग की। इस अवसर पर संविदा कर्मचारी राधेश्याम, हरिकेश, सूरज, प्रमोद कुमार, अमित कुमार मिश्र, श्रवण राजभर आदि उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments