विज्ञापन के लिए संपर्क

पांच माह से वेतन न मिलने से नाराज हुए जल निगम कर्मी


पांच माह से वेतन न मिलने से नाराज हुए जल निगम कर्मी

मऊ:- पांच माह से वेतन नहीं मिलने पर उत्तर प्रदेश जल निगम संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने मंगलवार को जल निगम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर विरोध जताया। बाद में विभिन्न मांगों को लेकर कर्मचारियों ने गेट मीटिंग कर आगे की रणनीति तैैयार की।

मंगलवार को जलनिगम संघर्ष समिति के संयोजक एमए किदवई के नेतृत्व में दोपहर अवकाश में जलनिगम कर्मचारी कार्यालय परिसर में एकत्र हुए। प्रदर्शन कर रहे अवर अभियंता अमित सिंह, सचिन प्रजापति ने बताया कि सितंबर 2020 से अब तक कर्मचारियों के वेतन का भुगतान नहीं किया गया। इतना ही नहीं पांच माह से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन न मिलने से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

गेट मीटिंग में पांच माह का बकाया वेतन,पेंशन देने के साथ वर्ष 2016 से पेंशनर देया का भुगतान और भुखमरी पर पहुंच चुके मृतक कर्मिकों को आश्रित परिवार के सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति देने की मांग की गई। इस मौके पर एमए किदवई, सिंकदर पटेल, मनोज सोनकर मौर्य, हर्षचंद्र राम, सुनिल कुमार, सत्येंद्र कौशल, रिजवान व बृजराज सिंह आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments