विज्ञापन के लिए संपर्क

हाइवे निर्माण के लिए 12 करोड़ रुपये हुए आवंटित

हाइवे निर्माण के लिए 12 करोड़ रुपये हुए आवंटित
 *आजमगढ़:* मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी परियोजना में शामिल स्टेट हाईवे-149 बिद्राबाजार-चिरैयाकोट-बेल्थरा रोड तक चौड़ीकरण व सु²ढ़ीकरण को गति मिल गई है। शासन ने आजमगढ़ क्षेत्र में वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 12 करोड़ रुपये आवंटित कर दिया है। प्रमुख अभियंता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग लखनऊ को निर्देशित किया गया है कि सक्षम स्तर से तकनीकी स्वीकृति अवश्य प्राप्त कर ली जाए। उसके बाद ही कार्य शुरू कराया जाए, अन्यथा कार्य के मानक व गुणवत्ता की जिम्मेदारी विभाग की होगी।

प्रदेश सरकार ने वाराणसी वाया आजमगढ़ लुंबिनी राष्ट्रीय मार्ग-233 पर स्थित बिद्राबाजार से चिरैयाकोट मऊ, बेल्थरा बलिया तक स्टेट हाइवे-149 के चौड़ीकरण व सु²ढ़ीकरण के लिए 21 अगस्त को अधिसूचना जारी की थी।
जिसमें आजमगढ़ में बिद्राबाजार, चिरैयाकोट मऊ, बेल्थरा रोड बलिया के चैनेज जीरो से 39.665 किमी टू-लेन सड़क निर्माण के लिए 7726.52 लाख(77 करोड़, 26 लाख, 52 हजार रुपये) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुए लागत के सापेक्ष पहली किस्त 12 करोड़ रुपये शर्तों व प्रतिबंधों सहित अवमुक्त की गई है। आजमगढ़ में सड़क निर्माण के लिए कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग खंड-5 नामित की गई है।

---------

*कुल 116.53 किमी सड़क का चौड़ीकरण व सुंदरीकरण होना है*

आजमगढ़ के बिद्राबाजार से चिरैयाकोट होते हुए बेल्थरा रोड बलिया तक कुल 116.53 किमी चौड़ीकरण व सु²ढ़ीकरण कार्य होना है। जिसमें आजमगढ़ जिले में 39.665 किलोमीटर, मऊ में प्रांतीय खंड को 37 किमी व 32 किमी निर्माण खंड और 7.175 किमी बलिया में प्रांतीय खंड को सड़क निर्माण की जिम्मेदारी दी गईहै।

Post a Comment

0 Comments