विज्ञापन के लिए संपर्क

सिविल कोर्ट सेंट्रल बार के पर्चा दाखिला के अंतिम दिन 22 पदो पर कुल 16 नामांकन दाखिल

सिविल कोर्ट सेंट्रल बार के  पर्चा दाखिला के अंतिम दिन 22 पदो पर कुल 16 नामांकन दाखिल
*मतदान 16 को तथा गणना 17 मार्च को*

मऊ - सिविल कोर्ट सेंट्रल बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के विभिन्न पदो पर नामांकन के दूसरे व अन्तिम दिन कुल 16 नामांकन किये गये ।  दो दिन चले नामांकन मे कुल 22 पदो पर  37 उम्मीदवारो ने नामांकन किया । नामांकन के उपरान्त वरिष्ठ कार्यकारिणी के छः पद को छोडकर अन्य सभी पदो पर मतदान की संभावना है । वैसे 9 मार्च को पर्चो की जांच व वापसी के उपरान्त ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी । 
सोमवार को अंतिम दिन नामांकन करने वालो मे अध्यक्ष पद पर विरेन्द्र बहादुर पाल ने अपने पूरे लाव लश्कर के साथ पर्चा दाखिल  किया और इस दौरान उन्होने जूनियर्स का मान व वरिष्ठ का सम्मान व बार की आन को ऊचाई प्रदान करने की मिशन पर कार्य करने का अपना चुनावी मुद्दा बताया । महामंत्री पद पर रूपेश कुमार पाण्डेय अपने समर्थकों के हुजूम के साथ पर्चा दाखिल किया। और बताया कि अधिवक्ता भविष्य निधि तथा चेम्बर निर्माण प्रमुख कार्य होंगे । वही महामंत्री पद पर अजय कुमार सिह ने अधिवक्ता समर्थको की भारी भीड के बीच अपना नामांकन किया । इन्होने इस दौरान अपनी प्राथमिकताओ मे बताया कि वे अधिवक्ताओ की आर्थिक समृद्धि उनके सम्मान व बार के हित मे हमेशा तत्पर रहेगे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर सत्य प्रकाश श्रीवास्तव व कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर किरन यादव व अवनीश कुमार गौतम ,सयुंक्त मंत्री 3 पदों के लिए अश्विनी कुमार पाण्डेय व मुद्रिका कुमार तथा ,कोषाध्यक्ष पद पर केदार नाथ गोड व श्रीराम सिह चौहान,वरिष्ठ कार्यसमिति के 6 पदों पर मुहम्मद शाहिद, यशवन्त सिह यदुवंशी व एखलाक अहमद एवं कनिष्ठ कार्य समिति के 6 पदों पर अजीत प्रताप सिह ,संजय प्रजापति व विवेक यादव ने अंतिम दिन अपना अपना नामांकन किया । उक्त पदो पर शनिवार को 21 उम्मीदवारो ने नामांकन किया। बार एसोसिएशन की एक वर्षीय नई कार्यकारिणी  के 22 पदों का चुनाव होना है।   नामांकन के बाद कुल 37 उम्मीदवार मैदान मे है।  प्रपत्रो की जांच व पर्चा वापसी  9 मार्च  को 1.30 बजे से 3.30 बजे तक होगी ,और मतदान 16 मार्च को 10बजे से 4 बजे तथा मतगणना  17 मार्च को एंव परिणाम की औपचारिक घोषणा 18 मार्च को आम सभा में की जाएगी । 
बताते चलें कि चुनाव में कुल 1012 अधिवक्ता मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे तथा मतो की गिनती 17 मार्च को की जाएगी। चुनाव संचालन कमेटी ने मतदान के दिन बार काउंसिल द्वारा  सी ओ पी नम्बर वाला परिचय पत्र लाना आवश्यक  होगा। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर  पूरे दिन सीओ सिटी अपने दल बल के साथ सुरक्षा का जायजा लेते रहे। चुनाव संपादन में इल्डर कमेटी के अध्यक्ष दीना नाथ यादव,सदस्यगण शम्भू शरण श्रीवास्तव, रविशंकर सिंह,रबिन्द्र लाल श्रीवास्तव,सैयद सादिक अख्तर,व अन्य सहयोगी शामिल है।

Post a Comment

0 Comments