विज्ञापन के लिए संपर्क

आरोग्य मेले में 3527 लोगों का किया गया मुफ्त इलाज

आरोग्य मेले में 3527 लोगों का किया गया मुफ्त इलाज
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
*मऊ:* जिले के 40 सरकारी अस्पतालों में रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में 3527 मरीजों का इलाज किया गया। उन्हें मुफ्त में दवाएं दी गईं।
आरोग्य मेले में टीबी, मलेरिया, डेंगू, कुष्ठ रोग, बुखार समेत मौसमी बीमारियों से पीड़ित इलाज कराने पहुंचे थे। इस दौरान कोरोना की जांच हुई। गर्भवती व बच्चों को टीके लगाए गए। जिले के सदर तहसील के साथ मधुबन, मुहम्मदाबाद गोहना तथा घोसी तहसील के अदरी, अमिला, चिरैयाकोट, खुरहट, हलधरपुर, तिघरा, सेंचुई सहित 40 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित मेला में 179 मेडिकल ऑफिसर और 728 स्वास्थ्यकर्मियों ने 3327 मरीजों की जांच कर दवाएं दी गई। मरीजों 1946 महिला, किशोरी भी शामिल रही।
मेला में 40 आयुष्मान लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरित किया गया। इस मौके पर नोडल अधिकारी डॉ. एसपी अग्रवाल, डॉ. वकील अली, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी युसूफ शाह, डॉ. जावेद, डॉ. अभिषेक राय, देवेंद्र प्रताप यादव व अंकिता दुबे आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments