विज्ञापन के लिए संपर्क

51 अस्पतालों में पंजीकृत 3161 लोगों ने लगवाया कोरोना का टीका

51 अस्पतालों में पंजीकृत 3161 लोगों ने लगवाया कोरोना का टीका
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
*मऊ:* जिले में शुक्रवार को तीसरे चरण में चार निजी अस्पताल सहित 51 सरकारी अस्पतालों में बुजुर्गो के लिए टीकाकरण का आयोजन हुआ। इन अस्पतालों पर 8850 के सापेक्ष 3161 लोगों ने टीके की पहली डोज ली। नगर क्षेत्र के नौ अस्पतालों में 1450 के सापेक्ष 212 लोगों ने ही टीका लगवाया। सबसे ज्यादा टीकाकरण बड़राव ब्लाक के चार अस्पतालों पर हुआ। यहां 700 के सापेक्ष 450 लोगों ने टीका लगवाया।
सीएमओ डॉ. सतीशचंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार को नगर के चार निजी अस्पताल शारदा नरायण, प्रकाश अस्पताल, राहुल नर्सिग होम, फातिमा अस्पताल तथा जिला अस्पताल, महिला अस्पताल जबकि डोमनपुरा, भरहु का पूरा, हनुुमान नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण हुआ।
इन नौ केंद्रों पर 1450 के सापेक्ष 212 लोगों ने टीका लगवाया। टीके का ग्राफ 14.6 फीसदी रहा। वहीं जिला प्रतीरक्षण अधिकारी डॉ. बीके यादव ने बताया कि बड़राव ब्लाक में बड़राव सीएचसी तथा अमिला, मादी सिपाह तथा नदवासराय पीएचसी पर 700 के सापेक्ष 450 लोगों ने टीका लगवाया। इसीक्रम में दोहरीघाट ब्लाक के दोहरीघाट सीएचसी, गोठा, रसूलपुर, बेला कसैैला पीएचसी पर 750 के सापेक्ष 450 लोगों ने टीका लगवाया। निजी प्रकाश अस्पताल में 150 के सापेक्ष 30 लोगों ने निर्धारित शुल्क का भुगतान कर टीके की पहली डोज ली। 51 अस्पतालों में 8850 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य था, इसके सापेक्ष 3161 लोगों ने टीका लगवाया।

Post a Comment

0 Comments