संगीत गायन, वादन एवं नृत्य की संभागीय प्रतियोगिता हुई सम्पन्न
आजमगढ़ मण्डल के प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
*मऊ:* उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी लखनऊ के तत्वाधान में पंडित देवनाथ संगीत महाविद्यालय मऊ द्वारा आयोजित शास्त्रीय संगीत की संभागीय प्रतियोगिता का आयोजन हिंदी भवन मऊ के सभागार में किया गया। इस प्रतियोगिता में मऊ, आज़मगढ़ और बलिया तीनो जिले के कुल 29 प्रतिभागियों ने क्रमशःबाल वर्ग, किशोर वर्ग और युवा वर्ग में अपना प्रदर्शन दिया ,जिसमे गायन, वादन तथा नृत्य संगीत की तीनों विधायें शामिल रही। पंडित देवनाथ संगीत महाविद्यालय के केंद्राध्यक्ष पंडित गिरिजा शंकर त्रिपाठी व प्रशिक्षक ब्रजेन्द्र त्रिपाठी ने सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए शुभकामनाएं और बधाई दी।
निर्णायक मंडल के सदस्यों में बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय संगीत एवं मंच कला संकाय से आये डॉ रामशंकर , लखनऊ से श्रीमती रेणु श्रीवास्तव, गोरखपुर से आये शुभोदीप राय बनर्जी मौजूद रहे तथा प्रतिभागियों के प्रदर्शन का बहुत बारीक़ी के साथ निर्णय किया।
प्रतियोगिता का रिजल्ट --
बाल वर्ग ख्याल- उत्कर्ष चौबे (प्रथम)
अंचल गौण (द्वितीय)
किशोरवर्ग ख्याल- दुर्गेश यादव
(प्रथम)
अनुष्का सिंह (प्रथम)
प्रवीण पांडेय (द्वितीय)
रक्षा त्रिपाठी (तृतीय)
किशोर वर्ग ठुमरी - मधुकर अमित
(प्रथम)
सीमा प्रजापति (द्वितीय)
किशोर वर्ग ध्रुपद - ट्विंकल चक्रवल
(तृतीय)
युवावर्ग ख्याल- अतुल यादव(द्वितीय)
बृजेश चौहान (द्वितीय)
जूही शर्मा (तृतीय)
हरिगोविंद चौहान
(तृतीय)
युवा वर्ग गिटार - सनोज कुमार (प्रथम)
किशोरवर्ग तबला - प्रेमचंद (प्रथम)
शिवानंद शर्मा
(द्वितीय)
अंत मे बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से आये डॉ रामशंकर जी ने अपना गायन सुमधुर प्रस्तुत किया जो सभी प्रतिभागियों के लिए बहुत प्रेरणादायी रहा।
सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन ब्रजेन्द्र त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ कालिका मौर्य, गायक बलवंत सिंह, राजीव चौबे, कवि पुरुषार्थ सिंह के अलावा प्रतिभागी श्वेता राय, अनुष्का सिंह, रक्षा त्रिपाठी, दुर्गेश यादव, मधुकर, अमित, हरिगोविंद चौहान, बृजेश, नेहा सिंह, ट्विंकल चक्रवल, अतुल यादव, जूही आदि उपस्थित रहे।
0 Comments