विज्ञापन के लिए संपर्क

पोखरे व भीटे की जमीन से हटाया गया अतिक्रमण

पोखरे व भीटे की जमीन से हटाया गया अतिक्रमण
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
*मऊ:* दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के सलाहाबाद स्थित सार्वजनिक पोखरे और भीटे की जमीन किए गए अतिक्रमण को शनिवार को तहसील प्रशासन ने जेसीबी से हटवाया। अतिक्रमण करने वालों ने कूटरचित दस्तावेजों के सहारे अभिलेखों में अपना नाम दर्ज करा लिया था। अतिक्रमण हटाने से पहले तहसील प्रशासन ने अतिक्रमण करने वालों के नाम को अभिलेखों से खारिज कराया।
उपजिलाधिकारी सदर निरंकार सिंह ने बताया कि सलाहाबाद गांव स्थित गाटा संख्या 1193 पर मौजूद .903 हेक्टेयर जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध तरीके से कब्जा कर कूटरचित दस्तावेजों के जरिये अभिलेखों में अपना नाम दर्ज करा लिया था। बताया कि अभिलेखों में सलाहाबाद निवासी राकेश, मुन्ना, सरिता, अर्जुन, भीम, हिसाबी देवी, शंकर, ओमप्रकाश, परशुराम और सुखदेव ने अपना नाम दर्ज करा लिया था।
शिकायत की गई थी जिसे गंभीरता से लेते हुए जांच कराई गई। इस दौरान सुनवाई कर अभिलेखों से सभी का नाम खारिज कर जमीन पर मौजूद कब्जे को हटवाने का काम शुरू किया गया। बताया कि अभिलेखों में जमीन पर पोखरी होना दर्शाया गया है। इसके चलते वहां जेसीबी लगाकर पोखरी का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा इन्हीं लोगों ने पोखरी से लगे भीटे की जमीन पर भी कब्जा कर लिया था। अभिलेखों में कूट रचित दस्तावेजों के जरिए सभी ने अपना नाम चढ़वा लिया था। भीटे की जमीन का रकबा .421 हेक्टेयर है। एसडीएम ने बताया कि जांच में शिकायत सही मिलने पर यह कार्रवाई की गई। बोले जमीन पर कब्जा करने वालों का नाम भू माफिया पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments