प्रधान प्रतिनिधि का हत्यारोपी गिरफ्तार
*मऊ:* सुशील घुले के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के एसओजी और सरायलखंसी थाने की पुलिस ने बढुआगोदाम के प्रधानपति शैलेंद्र यादव के 50 हजार के इनामी हत्यारोपी को मंगलवार की रात को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने मुखबि र की सूचना पर बकवल के पास से प्रधान प्रतिनिधि शैलेंद्र यादव के हत्यारोपी 50 हजार के फरार इनामिया सरायलखंसी थाने के बढुआगोदाम निवासी श्रीराम सिंह उर्फ बंटी सिंह पुत्र स्व. बालगोविंद को गिरफ्तारकर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक बुलेट बाइक बरामद किया है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर लाइसेंसी रिवाल्वर दो कारतूस बरामद किया। इस संबंध में उक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है।
0 Comments