विज्ञापन के लिए संपर्क

निःशुल्क चना वितरित करने पर सरकारी कोटे की दो दुकान सस्पेंड

निःशुल्क चना वितरित करने पर सरकारी कोटे की दो दुकान सस्पेंड
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
*मऊ:* कोरोना संक्रमण काल में केंद्र सरकार की तरफ से गरीबों के लिए जारी किया गया नि:शुल्क चना कई सरकारी कोटे की दुकानों से नियम के तहत वितरित होता नजर नहीं आ रहा है। राशनकार्डधारकों की शिकायत पर पूर्ति विभाग की तरफ से जांच कराई गई। जांच में प्रथम दृष्टया मामला सही पाए जाने पर परदहां ब्लाक क्षेत्र के दो गांवों के दो सरकारी कोटे की दुकान को निलंबित कर दिया। साथ ही समीप के सरकारी कोटे की दुकान से संबद्ध कर दिया गया है। जांच में कई कोटेदारों पर तलवार लटक सकती है।
जिले मैं 1052 सरकारी कोटे की दुकानें हैं। केंद्र सरकार की तरफ से कोरोना संक्रमण काल में गरीबों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अप्रैल से नवंबर महीने तक नि:शुल्क चना उपलब्ध कराया गया था।
प्रत्येक कार्डधारकों को एक-एक किलो चना दिया जाना था। लेकिन जिले के कई सरकारी कोटे की दुकानों पर चना वितरण करने में अनियमितता बरती गई। राशनकार्डधारकों की शिकायत पर जिला पूर्ति अधिकारी हिमांशु द्विवेदी ने टीम गठित कर जांच प्रक्रिया शुरू कर दिया। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी रामाश्रय प्रसाद तथा पूर्ति लिपिक गगन सिंह सहित दो सदस्यीय टीम ने परदहां ब्लाक क्षेत्र के नसीरपुर तथा कहिनौर स्थित सरकारी कोटे की दुकान की जांच की।

जांच में कहिनौर स्थित सरकारी कोटे की दुकान के कोटेदार रामप्रवेश तथा नसीरपुर के सरकारी कोटे की दुकान के कोटेदार अलीमुद्दीन द्वारा घटतौली तथा चना का वितरण नियम के तहत नहीं कराया जाना पाया। जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला पूर्ति अधिकारी हिमांशु द्विवेदी ने दोनों सरकारी कोटे की दुुकानों को निलंबित करते हुए नोटिस जारी किया है। साथ ही दोनों सरकारी कोटे की दुकानों को संबंधित गांव की सरकारी कोटे की दुकान से संबद्ध कर दिया है। इस बाबत जिला पूर्ति अधिकारी हिमांशु द्विवेदी का कहना है कि जांच रिपोर्ट के आधार परदहां ब्लाक क्षेत्र के नसीरपुर तथा कहिनौर स्थित सरकारी कोटे की दुकान को निलंबित कर दिया गया है। नोटिस जारी की गई है।

Post a Comment

0 Comments