गवाही न बदलने पर पूर्व महिला प्रधान को दी धमकी
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
*मऊ:* रानीपुर थाना क्षेत्र के दपेहड़ी गांव निवासी तथा पूर्व ग्राम प्रधान विमला त्रिपाठी पत्नी स्व. योगेंद्र ने बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक सुशील घुले को प्रार्थना पत्र सौंपा। पूर्व प्रधान ने प्रार्थना पत्र में बताया कि 2012 में उसके पति की हत्या में शामिल लोगों के विरुद्ध गवाही न देने तथा चुनाव नहीं लड़ने को लेकर उस पर दबाव बनाया जा रहा है।
आरोप लगाया कि 2 फरवरी को वह मऊ से अपनी कार से अपने परिवार के साथ गांव जा रही थी। गांव के रास्ते पर गांव के पांच लोगों ने उसकी गाड़ी को ओवरटेक कर रोक लिया। जब वह उतरकर इसका विरोध की तो पांचों ने उससे गालीगलौज कर उसे गवाही न देने के साथ चुनाव नहीं लड़ने के लिए धमकाया।
आरोपियों के इस व्यवहार से नाराज कार में सवार उसकी दोनों बहू, बेटी ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसके तीन वर्षीय उसके पोते को उठाकर लेकर भागने लगे। कुछ दूर जाकर आरोपियों ने उसके पोते को नीचे फेंककर गवाही न बदलने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी।
0 Comments