विज्ञापन के लिए संपर्क

अनियमितता मिलने पर आठ दुकानों का कटा चालान

अनियमितता मिलने पर आठ दुकानों का कटा चालान
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
*मऊ:* मंडी समिति कोपागंज के सचिव धर्मेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में विधिक माप विज्ञान विभाग की टीम ने शुक्रवार को नगर की दुकानों की चेकिंग कर तौल मशीनों का निरीक्षण किया।इस दौरान कुल 25 दुकानों का निरीक्षण करने के बाद आठ दुकानों चालान किया।
बाट-माप विभाग के बाट माप इस्पेक्टर मणि बहादुर सिंह,राम अवध सिंह ,मनोज सिंह,नरेंद्र सिंह ने कोपागंज बाजार में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कुल 25 दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आठ दुकानों का कागजात सही नहीं होने पर जुर्माना लगाते हुए चालान किया। चेकिंग टीम ने मेसर्स इरशाद अहमद ,अब्दुल रहमान ,अब्दुल करमान ,मोहम्मद अबू लैफ ,शम्भू यादव ,अजीत ,राम प्रवेश एंड संस और अशोक एन्ड संस के विरुद कार्यवाही की।

Post a Comment

0 Comments