जेल से रिहा हुए गोपाल निषाद, लोगों ने किया स्वागत
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
*मधुबन:* फूलन सैना की विधानसभा कमेटी के तत्वावधान में बृहस्पतिवार को बिंटोलिया ग्रामसभा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल निषाद के देवरिया जेल से पांच माह बाद रिहा होने के बाद बिंटोलिया पहुंचने पर स्वागत किया गया। इस अवसर पर गोपाल निषाद ने कहा कि ग्रामीणों के हित को लेकर जारी आंदोलन से नाराज सरकार ने उन्हें जेल भेजा था। आरोप लगाया कि मेरे पर हुए हमले के बाद पुलिस ने उल्टे ही मेरे ही विरुद्ध हत्या के प्रयास का फर्जी एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया। कहा कि पंचायत चुनाव के बाद एक बार फिर बिंटोलिया को घाघरा नदी से बचाव के लिए आंदोलन शुरू होगा। इस मौके पर श्रीकांत भारती,राकेश कुमार भारती,मुखदेव साहनी,अमरजीत ,रामप्रीत ,रामजीत निषाद, दिलीप निषाद ,संदीप निषाद आदि मौजूद रहे।
0 Comments